प्रस्तुत पुस्तक तुलनात्मक राजनीति बी.ए. ;आनर्सद्ध, एम.ए. राजनीति तथा सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं वेफ लिए लिखी गयी है। इसे पाँच भागों में विभक्त किया गया है। भाग-एक में तुलनात्मक राजनीति वेफ विकास, परिभाषा, क्षेत्रा एवं प(ति पर विचार किया गया है। भाग-दो में परम्परागत उपागम और आध्ुनिक उपागतऋ भाग-तीन में राजनीतिक व्यवस्था एवं प्रक्रियाएँ, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक उपागम, माक्र्सवादी लेनिनवादी उपागम, राजनीतिक विकास उपागम, राजनीतिक आध्ुनिकीकरणऋ भाग-चार में राजनीतिक संस्कृति, संविधनवाद, शक्ति-पृथक्करण सि(ांत एवं अवरोध् संतुलन सि(ांत तथा संघात्मक व्यवस्थाऋ एवं भाग-पाँच में राजनीतिक दल, दबाव समूह एवं हित समूह तथा सांविधनिक संशोध्न जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया है।
इसवेफ अंतर्गत सामान्य प्रश्नों वेफ साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का भी उत्तर सहित समावेश किया गया है।