विद्वान लोग अक्सर समझाते हैं कि उतार चढ़ाव का दूसरा नाम ही जीवन है। लेकिन जो लोग अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने की तकनीक को समझ कर उस पर अमल करना सीख लेते हैं वे हिम्मत और साहस से दुनिया के सामने कामयाबी की नई मिसाल कायम कर देते हैं। एक बात तो हम सभी जानते हैं कि अपनी कमियों को केवल हम स्वयं ही दूर कर सकते हैं। दूसरे लोग तो हर समय इनका फायदा उठाने की ताक में रहते हैं। हर इंसान में कोई न कोई अच्छे गुण अवश्य होते हैं। जो कोई अपने इन गुणों को ढूंढ कर रोजमर्रा के जीवन में अपना लेते हैं, उनके अंदर आत्मविश्वास के साथ हर कार्य को करने की कुशलता, शालीनता, समय प्रंबधन, प्रशासन और सोच-समझ में अत्यंत प्रभावशाली बदलाव आने लगते हैं।
इस पुस्तक को स्कूल के छात्र से लेकर प्राचार्य, इंजीनियर, डॉक्टर या किसी दफतर में काम करने वाले कर्मचारी पढ़ें, तो हमें विश्वास है कि उनकी सोच, विचारों और प्रतिष्ठा में सकारात्मक और आश्चर्यजनक बढ़ोतरी होगी, क्योंकि अच्छे विचारों से अच्छे संस्कार उपजते हैं, और अच्छे संस्कारों से ही कोई भी मनुष्य समाज में अच्छी भूमिका निभा सकता हैं।
इस पुस्तक में लिखे हुए ज्ञान रूपी विचारों को समझ कर आप स्वयं अनुभव करेंगे कि हर अध्याय में वह असीम शक्ति है जो आपको फूलों जैसी मुस्कान, और चांद तारों जैसी शान हासिल करवा सकती है। अब जीवन में सफलता और एक सुंदर समाज बनाने के लिये आपको न सिर्फ इन महत्वपूर्ण बातों को समझना है, बल्कि दूसरों को समझाना भी है।